कानपुर के निराला नगर ग्राउंड में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अपने
03 May 2022, 26
कानपुर के निराला नगर ग्राउंड में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अपने आयोजन रामोत्सव के जरिए हिंदू राष्ट्र की भूमिका बांधने का प्रयास किया। रविवार को निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में हुए उत्सव में कानपुर प्रांत के 21 जिलों के गांवों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की वेशभूषा में छह हजार से अधिक बच्चे और युवा पहुंचे। इन्हें यहां बनाए गए 350 मीटर लंबे पुष्पक विमान पर बैठाया गया। एवं आसमान से जहाज द्वारा पुष्प वर्षा की गई इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम से पूरा परिसर श्री राम की जय जय कार से गूंज उठा इस अवसर पर आरएसएस और विहिप मधुराम जी प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना एवं आर एस एस के भैया जी जोशी आदि पदाधिकारियों ने जिस एजेंडे पर आगे कार्य करने का संकेत दिया, वह सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव तक ही सीमित नहीं, बल्कि वर्ष 2050 तक का है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर