एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों का आपस में टकराव,जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
13 Jan 2023,
64
एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों का आपस में टकराव,जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
नोएडा।उत्तर प्रदेश के चमक दमक वाले शहर नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों का अक्सर मारपीट का वीडियो सामने आता रहता हैं।अब एक फिर एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो रही है।एक छात्र अपनी कार से कई कारों को टक्कर मारता है।इसके बाद दूसरे गुट के छात्र उसकी कार को तोड़ देते हैं।मौके पर पुलिस पहुंचती हैं तो छात्र टूटी हुई कार को लेकर तेजी से भागता है, लेकिन बाद में पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है।यह पूरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर- 126 की है।
वायरल वीडियो में पुलिस के दो-तीन लोग मौके पर मौजूद हैं, लेकिन उसके बाद भी एक छात्र अपनी गाड़ी लेकर वहां से तेज रफ्तार में भागता हुआ दिखाई देता है।जिस पर दूसरा छात्र बेल्ट चलाता है।आरोप है कि तेज कार चलाने वाले छात्र ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, उनके शीशे तोड़े।इसके बाद छात्रों में मारपीट शुरू हुई।
इस घटना का सबसे बड़ा कारण यह भी माना जाता है कि एमिटी यूनिवर्सिटी के आस-पास देर रात तक दुकाने खुली रहती हैं।यहां आस-पास के इलाकों से छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं। शराब पीने वालों का जमावड़ा भी लगा रहता है,जिसकी वजह से आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिलती हैं।पुलिस की लापरवाही साफ-साफ देखने को मिलती है।