ग्रकुल समृद्धि महायज्ञ
05 Feb 2023, 57
अग्रकुल समृद्धि महायज्ञ
कानपुर महाराजा अग्रसेन शोभा लाल बंगला द्वारा प्रति वर्ष की भांति गुरुकुल समृद्धि महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी लोगों ने परिवार सहित बैठकर यज्ञ आहुति दी और परिवार एवं समाज की समृद्धि के लिए मंगल कामना की कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से बावन दास अग्रवाल, संजय बंसल, अजय मित्तल ,कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि लोग रहे।

अन्य खबर