डी-कंपनी के संपर्क में मुख्तार की मदद से आया अतीक, असद को पुणे में छिपाने में जानें कैसे मिली अंडरवर्ल्ड से मदद

डी-कंपनी के संपर्क में मुख्तार की मदद से आया अतीक, असद को पुणे में छिपाने में जानें कैसे मिली अंडरवर्ल्ड से मदद प्रयागराज।देश का बहुचर्चित उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड के बाद 25 दिनों तक माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद प्रयागराज से कानपुर,कानपुर से नोएडा, नोएडा से दिल्ली, दिल्ली से अजमेर,अजमेर से नासिक, नासिक से पुणे फरारी काटता रहा,लेकिन यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संगम विहार में रहने में असद को एक नेता ने मदद की।मगर यहां भी असद खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया और वह 14 मार्च को अजमेर चला गया।इसके बाद असद को छुपाने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के सदस्य अबू सलेम के करीबियों ने मदद करनी शुरू की।