चीन का दौरा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

बीजिंग, 15 मार्च (धर्म क्रांति)। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन 18-19 मार्च को चीन का दो दिवसीय दौरा करेंगे। उन्हें इस दौरे के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आमंत्रित किया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग के अनुसार, इस दौरे के दैरान चीन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।