लंदन से लौटते ही पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
28 Feb 2018,
70
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (धर्म क्रान्ति) पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार्ति अभी लंदन से ही लौटे थे कि उन्हें सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि यह गिरफ्तारी आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है। इसी मामले में कुछ दिन पहले ही उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट एस. भास्कर रमन को भी गिरफ्तार किया गया था। इन दिनों सीबीआई एस. भास्कर से पूछताछ कर रही है। सोमवार को ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एस. भास्कर ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था।