मानसून में घूमने जा रहे हैं तो आपके काम की 10 बातें
                    
                    
                        
                        31 Jul 2017,
                        
                            349
                        
                    
                    
                    
                 
                    
                  
                    
                        बारिश में भी घूमने-फिरने का एक अपना ही मजा है। अगर आप भी इस मानसून में परिवार से घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये टिप्स बड़े काम आ सकते हैं: सिंथेटिक कपड़े रखें ज्यादा सिंथेटिक कपड़े आसानी से सूख जाते हैं और प्रेस किए बिना भी कैरी किए जा सकते हैं। इसलिए मानसून में सफर पर जाते समय ज्यादा से ज्यादा ऐसे कपड़े ही पैक करें। दवाइयां रखें साथ इस मौसम में पेट और स्किन की प्राब्लम्स बहुत होती हैं, साथ ही भीगने से सर्दी जुकाम और बुखार भी होने का खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि कि आप सामान के साथ कुछ एंटी सेप्टिक क्रीम और जरूरी दवायें साथ रख लें। स्ट्रीट फूड खाने से बचें स्ट्रीट फूड को विशेष तौर पर अवॉइड करें। इससे गैस, अपच और डिहाइड्रेशन जैसी प्राब्लम्स हो सकती हैं। ज्यादा ऑयली खाना खाने से भी बचें। ठंडे और लिक्वेड फूड जूस, तरबूज खाना प्रिफर करें। पानी भी सोच समझ कर पिएं। अगर आप आसपास के इलाके में ही जा रहे हों तो पानी साथ ही लेकर जाए। वाटर प्रूफ बैग पैक अपना सामान हमेशा वाटर प्रूफ बैग्स में पैक करें ताकि अगर अचानक बारिश का सामना करना पड़े तो सामान भीगने से बचा रहे। इसके अलावा अतिरिक्त तौलिए और टिशूज रखना ना भूलें। मौसम के बारे में रखें जानकारी अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच कर घूमने निकलने के पहले मौसम की जानकारी कर लें। इसके लिए वेदर रिपोर्टस और भविष्यवाणियों के बारे में पता रखें। हेयर ड्रेसर साथ रखें गीले बाल बीमारी का बहुत बड़ा कारण बन सकते हैं और बारिश में बाल गिरे होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। इसलिए बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रेसर साथ रखें। छाते और बरसाती सफर पर जाते हुए छाते और बरसाती रखना भी ना भूलें। इलेक्ट्रानिक और तकनीकी समान की देखभाल अपने फोन, कैमरा और रिस्ट वॉच जैसे समान का पानी से बचाने के लिए कवर करने की व्यवस्था कर के चलें। बोर्ड गेम और किताबें कई बार धूआंदार बारिश आपको अपने होटल रूम से निकलने का मौका नहीं देती ऐसे मौकों के लिए सामान के साथ किताबें और बोर्ड गेम जरूर रख लें ताकि बोरियत ना हो। जूते चप्पल बरसात के मौसम में फिसलने का डर रहता है इसलिए अपने फुटवियर ऐसे रखें जो फिसलने से बचाये। लेदर के जूते चप्पलों की बजाय रबड़ और कैनवस के बने फुटवियर लेकर चलें।