एडवेंचर की तलाश में है तो...ये जगह अपके लिए स्वर्ग है
25 Aug 2017, 195
यदि आप भी एडवेंचर के शौकीन है तो आपको भी ऋषिकेश की यात्रा करना चाहिए, खास कर यदि आप रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग जैसे खेल पसंद करते है तो यह जगह आपके लिए स्वर्ग के कम नही है। वैसे खास तौर पर यंगस्टर्स में रिवर राफ्टिंग को लेकर खासा क्रेज रहता है। देखने को मिला है की बीते 10-15 सालों में राफ्टिंग एडवेंचर का गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब अगर आप भी इस एडवेंचर का लुत्फ उठाना चाहता हैं तो पैकिंग करने से पहले इससे जुड़े बेसिक्स को भी जान लें। इससे आपका ट्रिप प्लान करना आसान हो जाएगा। राफ्टिंग का चयन आप कितने एडवेंचरस हैं, यह आपके राफ्टिंग के टाइप से पता चल सकेगा। राफ्टिंग दो तरह से की जाती हैं, जानें। 1- व्हाइट वॉटर राफ्टिंग - व्हाइट राफ्टिंग में पानी की तेज लहरें जब चट्टानों या पत्थरों से टकराती हैं तो इससे उठने वाला उफान पानी को सफेद बना देता है। 2- ब्लैक वॉटर राफ्टिंग - कम उफान और जहां नदी की लहरें कम हों तो उसे ब्लैक वॉटर राफ्टिंग का नाम दिया गया है। राफ्टिंग बोट ऋषिकेश पहुंचकर आप डिस्टेंस के आधार पर राफ्टिंग बोट बुक करवा सकते हैं। - ब्रह्मपुरी से रामझूला तक 3 घंटे में 12 किमी. के हिसाब से - शिवपुरी से रामझूला तक 4 घंटे में 18 किमी. - मैरी ड्राइव से रामझूला तक 6 घंटे 27 किमी. - कौडियाल से रामझूला तक पूरे दिन के लिए 36 किमी. बंजी जंपिंग पॉइंट रामझूला से ठीक पहले राफ्ट को किनारे लगाया जाता है। यहां पर पहाड़ों से एक झरना गंगा नदी में आकर मिलता है, यहीं पर बंजी जंपिंग पॉइंट है। जहां आप इस एडवेंचर गेम का मजा ले सकते है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर