यात्रा प्रतिबंध पर अदालत में ट्रंप को मिली जीत
12 Oct 2017, 5
वाशिंगटन, 12 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन-विरोधी फैसले को रोकने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि इस फैसले की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है ऐसे में अदालत का यह फैसला रिपब्लिकन पार्टी के लिए सांकेतिक जीत है। दरअसल यह यात्रा प्रतिबंध 90 दिनों के लिए था और फैसला आने से पहले ही समाप्त हो चुका है। इसके जरिए अमेरिका में मुस्लिम बहुल आबादी वाले छह देशों के लोगों के देश में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था। छह मार्च को आये इस आदेश का मेरीलैंड और हवाई ने विरोध किया था। बाद में इसे निलंबित कर दिया गया था। वर्जीनिया के रिचमंड और कैलिफोर्निया के सान फ्रांसिस्को स्थित अपीलीय अदालत ने क्रमश मई और जून में फैसले के निलंबन को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने कल मेरीलैंड के फैसले के विरद्ध अपील को खारिज कर दिया था।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर