जाने सावन में पूजा करने से क्यों प्रसन्न होते हैं भगवान शिव
15 Jul 2017, 226
शिव के सावन महीना प्रिय होने से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं। सावन का महीना शिवजी का माह होता है, क्योंकि सोमवार के स्वामी भगवान शंकर हैं, इसलिए सावन के महीने में सोमवार के दिन उनकी पूजा करने से वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं इसी के साथ मान्यता यह भी है कि इस महीने में सबसे ज्यादा वर्षा होती है और अधिक वर्षा शिवजी के विष से गर्म शरीर को ठंडक प्रदान करती है। एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव जी ने समुद्र मंथन से निकला विष पीकर सृष्टि की रक्षा की थी। यहीं कारण है कि इस महीने को शिव जी का प्रिय महीना माना जाता है।कहा जाता है कि इस महीने में रखे जाने वाले 5 व्रत का फल 16 सोमवार व्रत जितना मिलता है। वहीं कुछ लोग इसी माह से सोलह सोमवार उपवास रखने शुरू करते हैं। सावन माह में मंगलवार का दिन भी काफी शुभ माना जाता है। इस दिन मां पार्वती के लिए व्रत रखा जाता है, जिसे मंगल गौरी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। जल्दी पूरी होती हैं मनोकामना व्रत को रखने के पीछे की मान्यता यह है कि यह महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है और सोमवार के दिन शिव की पूजा करने से वह प्रसन्न होकर मनोकामना भी जल्दी पूरी करते हैं। यह भी कहा जाता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए इसी महीने कठोर व्रत रखा था। उनकी इसी पूजा को देखकर भगवान शिव ने मां पार्वती से विवाह कर लिया था। लड़कियां भी यह व्रत इसलिए करती हैं, उन्हें मनचाहा वर मिल सके। तनाव से दूर रहेंगे, तो आसानी से रख सकेगे व्रत इस व्रत को बहुत लोग रखते हैं। कुछ लोग कामकाजी होने के कारण फास्टिंग के दिनों में अपनी सेहत का सही तरीके से ध्यान नहीं रख पाते। आप भी व्रत करना चाहते हैं तो पहले से ही अपनी सेहत का ख्याल रखना शुरू कर दें। इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले मानसिक तौर पर खुद को फिट रखने की कोशिश करें। तनाव से जितना दूर रहेंगे, उतनी आसानी से ही व्रत कर पाएंगे। व्रत से पहले खाएं ये डाइट व्रत रखने से एक दिन पहले ही अपनी डाइट का ख्याल रखना शुरू कर दें। फल, जूस, दलिया या फिर सूप भी बैस्ट है। इसके साथ आप ड्राई फ्रूट भी खाए। इसे आप व्रत से पहले और व्रत में भी खा सकते हैं क्योंकि इनके सेवन के बाद लंबे समय तक भूख नहीं लगती और बॉडी में एनर्जी बनी रहती है। रात के खाने में हल्का-फुल्का खाना, दाल या खिचड़ी खाएं। व्रत में हैवी डाइट न लें, शाकाहारी खाने के चक्कर में ज्यादा पनीर और दूध पीने की निर्भर रहे। प्रोटीन का ज्यादा सेवन भी स्वास्थ पर बुरा असर डाल सकता है। न्यूट्रिशियंस का पूरा ध्यान रखें। फल भी खाएं। बिना नमक के नींबू पानी भी फायदेमंद रहता है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर