अब विमानों में खड़े होकर करना पड़ेगा सफर
23 Oct 2017,
282
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। अगर आप विमान में केवल इस बात को लेकर यात्रा नहीं करते हैं कि इसका टिकट महंगा होता है तो अब परेशान ना हो, क्योंकि एयरलाइन कंपनी विवा कलंबिया ने एक अनोखा तरीका निकाला है। यह कंपनी अपने सभी विमानों से सारी सीटों को हटाने के बारे में विचार कर रही है और इससे यात्रियों को खड़ा होकर अपना सफर पूरा करना पड़ेगा। कंपनी के इस फैसले से वह एक विमान में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को जगह दे पाएंगे और इससे लोगों के लिए फ्लाइट में सफर करना भी सस्ता हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की कि वह इस सप्ताह 50 नए एयरबस लाने वाली है। नए विमानों में अधिक सीट्स मौजूद होंगी और इनका किराया भी सस्ता होगा। विवा कलंबिया के फाउंडर और सीईओ विलियम शॉ ने कहा है कि कंपनी वर्टिकल ट्रैवल ऑप्शन के बारे में सोच रही है। कुछ लोग इस बात पर रीसर्च कर रहे हैं कि क्या लोग विमान में खड़े होकर सफर कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह हर उस चीज में इंट्रेस्टेड हैं जिससे कि सफर का किराया कम हो सके। विलियम के अनुसार अगर आपको 1 घंटे की फ्लाइट के दौरान कुछ सुविधाएं न मिले तो इससे उतना फर्क नहीं पड़ने वाला। हालांकि विवा कलंबिया का यह प्लान नया नहीं है। दुनिया की बहुत सारी कंपनियां इस आइडिया पर काम कर रही हैं।