ऐसे बढ़ाएं अपने फोन की स्पीड
13 Aug 2016, 156
स्मार्टफोन तो सभी इस्तेमाल करते हैं, कुछ लोग तो एक ही स्मार्टफोन को बरसों तक इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसे में जाहिर है कि स्मार्टफोन में खराबी भी आती ही होगी। अगर आपका स्मार्टफोन भी एक साल से ज्यादा पुराना हो गया है तो आपने महसूस किया होगा की वो अब धीमा चलने लगा है। हालांकि, धीमे एंड्रायड फोन को तेज करने के लिए आप जंक फाइल्स को डिलीट करते होंगे, कैशे मैमोरी को खाली करते होंगे या फिर फोन को रीबूट करते होंगे। हम आपको बता दें की इन सब तरीकों से भी आपका फोन तेज नहीं होगा। इसी के चलते हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा कारगर तरीका जिसके जरिये आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बना सकते हैं। 1. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन के एनिमेशन लेंथ को डिसेबल करना होगी। 2. आपको बता दें की हर एंड्राइड स्मार्टफोन में एनिमेशन लेंथ जैसा एक फीचर छुपा होता है जिसे ऑन करने के लिए आपको डेवेल्पर्स ऑप्शन को ऑन करना होगा। डेवेल्पर्स ऑप्शन को कैसे करें ऑन... 1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाइये। 2. यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको अबाउट फोन को सेलेक्ट करना है। 3. इसके बाद नीचे की तरफ आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन मिलेगा। इस पर आपको करीब 6-7 बार क्लिक करना होगा जिसके बाद आप के फोन पर एक मैसेज आ जाएगा की डेवलपर्स ऑप्शन ऑन कर दिया गया है। 4. इसके बाद जब आप सेटिंग्स में जाएंगे तब वहां आपको डेवलपर्स ऑप्शन का विकल्प मिलेगा। एनिमेशन को डिसेबल करने का तरीका... 1. इसके लिए आपको सबसे पहले डेवेल्पर्स ऑप्शन को ऑन करना होगा 2. इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन्स आएंगे उनमे से आपको एनिमेशन ड्यूरेशन स्केल पर क्लिक करना है। 3. इसके बाद कुछ ऑप्शन्स और आएंगे उनमें से स्क्रीन एनीमेशन को कम करते हुए ऑफ कर दें। 4. इसके बाद आप देख पाएंगे की आपके स्मार्टफोन की स्पीड तेज हो गयी है और इसके साथ ही फोन की परफोर्मेंस भी ठीक हो जाएगी।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर