सफल पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स
13 Aug 2016,
163
किसी भी मैनेजमेंट फंक्शन में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर एक अहम रोल अदा करता है। एक पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन और पब्लिक के बीच एक पुल की तरह होता है। जिसके लिए वह प्रिंट पब्लिकेशन, अलग-अलग वेबसाइट्स, टेलीविजन और रेडियो जैसे माध्यमों का इस्तेमाल करता है। लेकिन कैसे बना जाता है एक सफल पी.आर इसी के आज हम आपको टिप्स बताएंगे। डिग्री पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पास बैचलर डिग्री होना बहुत जरूरी है। लेकिन आपकी डिग्री पब्लिक रिलेशन या फिर जर्नलिज्म, या फिर इंग्लिश या फिर बिजनेस कम्युनिकेशन में होनी चाहिए। प्रैक्टिकल स्किल एक पीआरओ को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि वो अपना रिसर्च वर्क और कम्यूनिकेशन को अप-टू-डेट रख सके। इसके अलावा एक पीआरओ की पब्लिक स्पीकिंग स्किल काफी अच्छी होनी चाहिए। इंटर्नशिप से करें शुरुआत अगर आप पी आर में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं साथ ही एक सफल पीआरओ भी बनना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप इंटर्नशिप से अपने करियर की शुरुआत करें। कहीं भी आपको इंटर्नशिप मिले तो मौका न छोड़ें। जिम्मेदारियां एक पी.आर.ओ को इन हाउस और आउट हाउस दोनों में काम करना पड़ता है। एक पी.आर की बेसिक जिम्मेदारी को छोड़कर उसकी ड्यूटीज अलग-अलग जगह अलग-अलग हो सकती है।