इस ट्रिक से आप नेटवर्क न होने पर भी कर सकेंगे फोन
22 Aug 2016,
184
आज मोबाइल फोन के बिना जिंदगी अधूरी-सी लगती है और बिना सिग्नल के महंगे से महंगा फोन भी बेकार ही लगता है। बहुत बार ऐसा होता है कि आप ऐसी जगह पर होते है, जहां आपके फोन में नेटवर्क नहीं आता और ऐसे में अगर आपको किसी को जरूरी फोन करना हो, तो आपके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। ऐसे हालात में गुस्सा आना लाजमी है। जब फोन में नेटवर्क नहीं आते तो आपको अपना फोन साइड में रखना पड़ता है, क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन को चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर पाते। क्या ऐसी बेबसी की हालत में भी कुछ किया जा सकता है? आपको यह जानकार हैरानी होगी जब आपके फोन में नेटवर्क नजर नहीं आ रहा हो, तो ऐसी स्थिति में भी आप लोगों को कॉल कर सकते हैं। साथ ही आप अपने दोस्तों की कॉल को उठा भी सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो आइए आज हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप इस असंभव काम को भी आसानी से संभव बना सकते हैं... 1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में लिबोन एप डाउनलोड करना होगा। इस एप का एक नया फीचर रीच मी से आप बिना मोबाइल नेटवरक् के भी फोन पर बात कर सकते हैं। 2. इस फीचर के लिए आपको वाई-फाई ऑन करना होगा। वाई-फाई की मदद से आप बिना नेटवर्क के के फोन पर बात कर सकते हैं। 3. इस फीचर की मदद से यदि आप किसी कॉल को नहीं उठाना चाहते तो आप वॉयस मेल भेज सकते हैं। 4. रीच मी फीटर की एक खास बात यह है कि सारी कॉल आपके मोबाइल नंबर से ही रिसीव होंगी। 5. यदि आप लिबोन एप का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि सामने वाले को फोन में भी यह एप हो।