कंप्यूटर फील्ड में करें यह कोर्स, जॉब की कमी नहीं
16 Sep 2016, 135
हार्डवेयर और नेटवर्किंग का क्षेत्र सीधे सीधे कंप्यूटर्स की बढ़ती संख्या से जुड़ा है। यानी जैसे-जैसे कंप्यूटर का यूज बढ़ रहा है, इनके प्रफेशनल्स की मांग भी बढ़ती ही जा रही है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी यह इंडस्ट्री प्रफेशनल्स की कमी से जूझ रही है। इसलिए कोर्स करने के बाद जॉब मिलने की संभावना बहुत रहती है। सैलरी बरसों से आईटी फील्ड में अच्छी-खासी सैलरी रही है। हार्डवेयर प्रफेशनल्स के लिए सॉफ्टवेयर प्रफेशनल्स की तरह मौकों की कोई कमी नहीं है। एंट्री लेवल पर आप 25 से 35,000 रुपये महीने की जॉब पा सकते हैं। अनुभव और समय के साथ इसमें बढ़ोतरी होगी। जॉब की कमी नहीं एक्सपर्ट्स बताते हैं कि नेटवर्किंग में कोर्स करने के बाद कंप्यूटर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, हेल्प डेस्क टेक्निशन, नेटवर्क या सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। आज इन एक्सपर्ट्स की जरूरत लगभग हर संस्थान में होती है। फिर चाहे वह कंप्यूटर और डाटा प्रोसेसिंग यूनिट हों, बैंक या अन्य सरकारी कार्यालय, कोई इंडस्ट्री या और कोई छोटी-बड़ी फर्म। जहां भी कामकाज कंप्यूटर आधारित है, वहां इन तकनीकी विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है। सरकारें जिस तरह ई-गवर्नेंस पर जोर दे रही हैं, उससे यह फील्ड और भी हॉट बनता जा रहा है। नेटवर्किंग में भी वक्त सबसे ज्यादा हॉट फील्ड वायरलेस स्किल्स और वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट टेलीफोनी) हैं। सिक्यॉरिटी स्किल्स वाले कम से कम 35000 लोगों की कमी इंडस्ट्री में महसूस की जा रही है। वैसे, आमतौर पर इसके अलावा लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) ऐडमिनिस्ट्रेशन, नेटवर्किंग डिजाइन जैसे फील्ड सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। कोर्स हार्डवेयर इंजिनियर बनने के लिए मुख्य रूप से दो बेसिक कोर्स करने पड़ते हैं। पहला, हार्डवेयर और दूसरा बेसिक नेटवर्किंग। हार्डवेयर रिलेटिड कोर्स से कंप्यूटर पार्ट्स के बारे में तमाम तकनीकी जानकारी मिलती है। एक हार्डवेयर इंजिनियर या सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर बनने के लिए ये दोनों कोर्स करने बेहद जरूरी हैं। नेटवर्किंग में इससे आगे कोई एक्सपर्ट बनना हो, तो अपनी पसंद के हिसाब से कुछ और बेसिक कोर्स करने होंगे, जैसे रू लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) और वैन (वाइड एरिया नेटवर्क) से जुड़े कोर्स। नेटवर्किंग से जुड़े कोर्स कराने के लिए कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान हैं, जिन्होंने इन कोर्सेज के लिए अपनी अलग पहचान बनाई है। नेटवर्किंग सीखने के लिए तीन तरीके हैं रू पहला ऑनलाइन स्टडी मटीरियल की मदद से खुद पढ़ाई, दूसरा ऐसे इंस्टिट्यूट्स जो किसी प्रोग्राम से जुड़े नहीं है और तीसरा सर्टिफाइड प्रोग्राम। काम अगर ये सुचारू रूप से काम न करें, तो सारा कामकाज अचानक ठप हो सकता है। बैंकों और अन्य सरकारी कार्यालयों में नेटवर्क फेल होने की वजह से काम ठप रहने की खबरें आपने अक्सर पढ़ी होंगी, तब इस नेटवर्क को सही करने के लिए हार्डवेयर प्रफेशनल्स की ही मदद ली जाती है। नेटवर्किंग दरअसल कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर ऐसा जाल बनाने का फील्ड है जिसमें कोई संस्थान काम कर सके। कुल मिलाकर, कंप्यूटर इंस्टॉलेशन से लेकर, इसकी मैंटीनेंस और रोजमर्रा के ऐडमिनिस्ट्रेशन तक का सारा जिम्मा कंप्यूटर सपोर्ट स्पेशलिस्ट्स यानी हार्डवेयर इंजिनियर्स के जिम्मे होता है। खूब है इनके प्रफेशनल्स की मांग एक सर्वे के मुताबिक कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़ा फील्ड तेजी से बढ़ते चंद क्षेत्रों में से एक रहेगा और भारत में 2018 तक लाखों नेटवर्क इंजीनियरों की कमी होगी। सिर्फ इन्हीं तथ्यों से ही नहीं, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में कंप्यूटर के इस्तेमाल का उदाहरण लेकर भी हम हार्डवेयर में करियर की उपयोगिता समझ सकते हैं। आज शायद ही ऐसा कोई ऑफिस हो, जहां का कामकाज कंप्यूटर पर आधारित न हो। इसके अलावा, घर, स्कूल आदि जगहों पर भी सभी कामकाज कंप्यूटर पर ही किए जाते हैं।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर