यूपी भाजपा कार्यसमिति की बैठक 12 अक्टूबर को कानपुर में
10 Oct 2017, 241
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कानपुर में 11 व 12 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है. पार्टी का कहना है कि कार्यसमिति की यह बैठक ऐतिहासिक होगी.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक तो 12 अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति होगी. कार्य समिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा महेन्द्रनाथ पाण्डेय करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि कार्यसमिति के एजेंडे में गत कार्यवाही की पुष्टि, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम की समीक्षा, स्थानीय निकाय चुनाव, सहकारिता चुनाव, राजनैतिक प्रस्ताव एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा शामिल है.

चर्चित वीडियो
अन्य खबर