प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्स ने 34-30 से थलाइवाज को हराया
14 Oct 2017, 224
पुणे, 14 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में शुक्रवार को बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को शिव छत्रपति शिवाजी कॉम्पलेक्स में 34-30 से मात दी। थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर का बेहतरीन खेल एक बार फिर जाया गया। उन्होंने 14 रेड अंक बटोरे। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 12 रेड अंक लिए। दोनों टीमों ने मैच में लगातार अंक लिए, लेकिन बंगाल इस मैच में हर मामले में थलाइवाज से थोड़ी बेहतर साबित हुई और इसी कारण उसे जीत मिली। 10वें मिनट तक स्कोर 6-6 से बराबर था। यहां से मनिंदर ने रेड से दो अंक लेकर बंगाल को 8-6 से आगे कर दिया। बंगाल ने फिर अपनी बढ़त को नहीं खोया और पहले हाफ का अंत 18-14 के स्कोर के साथ किया। दूसरे हाफ में शुरुआती मिनटों में थलाइवाज ने अंकों के अतंर को कुछ कम किया और 27वें मिनट में स्कोर 19-22 कर लिया, लेकिन यहां से वो बेहद कोशिशों के बाद भी अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई। थलाइवाज के रेडर उसे अंक दिला तो रहे थे, लेकिन उसका डिफेंस अंक गंवाया जा रहा था। अंतत थलाइवाज अंकों का अंतर कम नहीं कर पाई और हार गई।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर