एशिया टीम चैंपियनशिप में नहीं खेलना चाहती साइना
25 Jan 2018,
216
नई दिल्ली, 25 जनवरी (धर्म क्रान्ति)। देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए अगले महीने होने वाले एशिया टीम चैंपियनशिप में नहीं खेलना यह चैंपियनशिप प्रतिष्ठित उबेर कप और थॉमस कप के लिए क्वॉलिफायर टूर्नामेंट है। थॉमस और उबेर कप इस साल बैंकॉक में 20 से 27 मई तक खेला जाएगा। इंडोनेशिया मास्टर्स से वापसी कर रही साइना ने बीएआई को पत्र लिखकर मलयेशिया के अलार सेतार में छह फरवरी से 11 फरवरी तक खेले जाने वाले एशिया टीम चैंपियनशिप से हटने की अनुमति देने की मांग की है। वहीं बीएआई साइना को समझाने की कोशिश कर रहा कि वह अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संशोधित कर इस टूर्नामेंट में खेले।
बीएआई के सचिव अनुप नारंग ने कहा, ‘यह काफी अहम टूर्नमेंट है क्योंकि यह थॉमस और उबेर कप का क्वॉलिफायर टूर्नामेंट भी हैं। अगर हम क्वॉलिफाइ नहीं होंगे तो विश्व ग्रुप से बाहर हो जाएंगे, इसलिए हमे सर्वश्रेष्ठ टीम उतारनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं साइना को पत्र लिखकर उन से आग्रह करूंगा कि वह फैसले पर फिर से विचार कर अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बदलाव करें ताकि इस चैंपियनशिप में खेल सकें। यह राष्ट्रीय गौरव का मामला है।’ इन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बीएआई ने मजबूत टीम उतारने का फैसला किया है। बीएआई ने साइना, पीवी सिंधु के अलावा युवा कृष्णा प्रिया और रूथविका को एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम में शामिल किया है। टूर्नामेंट में विजेता का फैसला तीन एकल और दो युगल मुकाबलों के आधार पर होता है।