हार्दिक पांड्या भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं: सौरव गांगुली
17 Oct 2017, 160
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर पांड्या का विकास भारतीय टीम के लिए काफी शुभ संकेत है। टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गांगुली ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ एक जगहों को छोड़कर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेरे लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट हार्दिक पांड्या हैं। टीम में उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार लाया है और पिछले कुछ महीनों में वो भारत के मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। गांगुली ने कहा कि पांड्या मानसिक तौर पर काफी मजबूत हुए हैं और अलग-अलग हालात के मुताबिक खेल दिखाया है। उन्होंने कहा कि पांड्या को यही एप्रोच आगे भी बनाए रखना होगा और गेंद और बल्ले से उन्हें और बेहतर करने की जरुरत है। वहीं अंजिक्य रहाणे के बारे में गांगुली ने लिखा कि रहाणे ने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है, इसलिए टी20 श्रृंखला से बाहर किए जाने पर उन्हे थोड़ा दुख जरुर हुआ होगा। उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह दी कि वो रहाणे को लगातार टीम में बनाए रखें क्योंकि वो शीर्षक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। गौरतलब है हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई एकदिवसीय श्रृंखला में हार्दिक पांड्या ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों में 55.50 की औसत से 222 रन बनाए थे। वहीं 6.06 की इकोनॉमी रेट से उन्होंने 6 विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन ऑफ द् सीरीज भी चुना गया। दूसरी तरफ अंजिक्य रहाणे ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार 4 अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके बावजूद जब टी20 टीम का ऐलान हुआ तो उन्हे टीम में जगह नहीं मिली। इसको लेकर चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हुई थी।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर