राष्ट्रमंडल निशानेबाजी में शाहजार, पूजा को स्वर्ण
                    
                    
                        
                        02 Nov 2017,
                        
                            364
                        
                    
                    
                    
                 
                    
                  
                    
                        ब्रिसबेन, 02 नवंबर (धर्म क्रान्ति)। भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में बुधवार को क्लीन स्वीप कर लिया जब शाहजार रिजवी, ओंकार सिंह और जीतू राय ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। दस मीटर एयर राइफल में पूजा घाटकर को स्वर्ण और अंजुम मुद्गल को रजत पदक मिला। कांस्य पदक सिंगापुर की मार्तिना लिंडसे वेलोसो ने जीता। भारत ने दूसरे दिन बुधवार को दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। इससे पहले हीना सिद्धू ने मंगलवार को दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता था जबकि दीपक कुमार को 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य मिला था।