पाकिस्तान ने अपने नाम की वनडे सीरीज
20 Oct 2017, 200
अबु धाबी, 20 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। तेज गेंदबाज हसन अली (34 रन पर पांच विकेट) के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद इमाम उल हक (100) की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेजी से 50 विकेट के आंकड़े को छूने वाले हसन अली ने 34 रन देकर पांच जबकि लेग स्पिनर शादाब खान ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका ने अपने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 106 रन जोडकर गंवाए और टीम 48.2 ओवर में 208 सिमट गई। इमाम उल हक की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने 42.3 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इमाम उल हक ने 125 गेंदों में शतकी पारी खेली। जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। हफीज ने नाबाद 34 रन बनाए। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा (61) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निरोशन डिकवेला (18) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रन जोडकर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। श्रीलंका का स्कोर एक समय 26वें ओवर में एक विकेट पर 102 रन था, लेकिन इसके बाद टीम की पारी ढह गई। शादाब ने इसके बाद दिनेश चांदीमल (19) को पगबाधा किया और थरंगा को बाउंड्री पर कैच कराया। थरंगा ने 80 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके मारे। डिकवेला का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाने वाले हसन ने इसके बाद चामरा कपुगेदारा (18), मिलिंदा श्रीवर्धने (02) और जेफ्री वांडरसे (00) को पवेलियन भेजकर 24वें मैच में 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। पिछला रिकॉर्ड वकार यूनिस ने नाम था जिन्होंने 27 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। लाहिरू थिरिमाने (28) और तिसारा परेरा (38) ने इसके बाद टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर