बीसीसीआई को ओलंपिक में क्रिकेट का समर्थन करना चाहिए: एमसीसी समिति
13 Jan 2018, 191
मेलबर्न, 13 जनवरी (धर्म क्रान्ति)। एमसीसी विश्व क्रिकेट समित ने आज बीसीसीआई से ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का पुरजोर समर्थन करने का आग्रह किया। विश्व क्रिकेट समिति में रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं और उनका मानना है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड को ओलंपिक में इस खेल को शामिल करने की राह में रोड़ा नहीं बनना चाहिए।

एमसीसी ने बयान में कहा, क्रिकेट का ओलंपिक खेल बनने की मुहिम आगे बढ़ रही है और अब इसकी राह में केवल एक ही बाधा भारत की अनिच्छा है। इसमें कहा गया है,समिति शुरू से ही टी20 क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की समर्थक रही है। हमारा मानना है कि इस खेल को विश्व भर में सरकारी मदद हासिल करने और वैश्विक विकास के लिये यह सबसे बड़ा कदम होगा।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर