चीन ने पहली बार हॉकी विश्व कप क्वालीफाई किया, दक्षिण कोरिया बाहर
23 Oct 2017, 258
लुसाने, 23 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। चीन ने पहली बार हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया जबकि दक्षिण कोरिया विफल रहा है। ढाका में चल रहे एशिया कप में मलेशिया और कोरिया का मैच 1-1 से ड्रा होते ही चीन ने 2018 में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं नीदरलैंड में 1998 में हुये विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब दक्षिण कोरियाई टीम हॉकी के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। विश्व कप में पहुंचने के लिए कोरिया को एशिया कप का खिताब जीतना था लेकिन मलेशिया से ड्रा खेलकर वह फाइनल में पहुंचने से रह गया। विश्व कप के लिए मेजबान के तौर पर भारत और लंदन मे खेली गई हीरो हाकी विश्व लीग के सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रह कर मलेशिया ने पहले ही विश्व कप में जगह पक्की कर ली है। चीन 16 देशों के विश्व कप में जगह बनाने वाला 15वां देश है, जिससे वह मेजबान भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, इंग्लैंड, जर्मनी, आयरलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्पेन और फ्रांस के साथ क्वालीफाई करने में सफल रहा। विश्व कप के लिए 16वीं टीम का चयन मिस्र में 22 से 29 अक्तूबर तक खेले जाने वाले अफ्रीका कप आफ नेशन्स टूर्नामेंट से तय होगा।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर