अभ्यास मैचों से आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी: हरमनप्रीत
                    
                    
                        
                        22 Jan 2018,
                        
                            408
                        
                    
                    
                    
                 
                    
                  
                    
                        मुंबई, 22 जनवरी (धर्म क्रान्ति)। भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में टीम के दो अभ्यास उनके लिये मैच प्रोटियाज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जिसकी शुरूआत पांच फरवरी को किम्बरले से होगी। इसके बाद टीम पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी जिसका पहला मुकाबला 13 फरवरी को पोचेफस्ट्रूम में खेला जायेगा।
अठाईस वर्षीय हरमनप्रीत ने यहां पत्रकारों से कहा, वहां पहले जाना हमारे लिये उनके विकेट से अनुकूलित होने में मददगार साबित होगा। हमें दो अभ्यास मैच खेलने हैं और इससे मुख्य मैचों से पहले हमें आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, टीम अच्छी दिख रही है और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
हरमनप्रीत आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का हिस्सा थीं, उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में उन्होंने जो अभ्यास किया था, उससे दक्षिण अफ्रीका में भी उन्हें फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, हां, बिग बैश अच्छी थी, हालांकि इस बार मुझे इतना मौका नहीं मिला लेकिन साथ ही अभ्यास मैच भी चल रहे थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका में मुझे इससे मदद मिलेगी।