केबीसी में सिंधु के साथ मुलाकात खास रही: अमिताभ
29 Sep 2017,
205
मुंबई, 29 सितंबर (धर्म क्रान्ति)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को अमिताभ बच्चन के साथ लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति में देखा जाएगा। अमिताभ ने कहा कि सिंधु के साथ यह मुलाकात बेहद खास रही। सिंधु के साथ अपनी एक फोटो अमिताभ ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर साझा की। उनके लिए भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ यह मुलाकात सम्मान की बात थी। फोटो के साथ साझा एक संदेश में अमिताभ ने लिखा, देश को गौरवांन्वित करने वाली सिंधु के साथ यह मुलाकात बेहद खास रही। इसके अलावा, एक दूसरी फोटो में अमिताभ को हाथ जोड़े देखा जा रहा है। अमिताभ ने लिखा, किसी महान हस्ती और कई उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियत के सामने आप केवल हाथ जोड़कर अभिनंदन कर सकते हैं। आशा है कि आप इसी तरह देश को गौरवांन्वित करती रहें।