रंग दे बसंती मॉरीशस फिल्म उत्सव में दिखाई जायेगी
09 Oct 2017,
162
मुंबई, 09 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती मॉरीशस फिल्म उत्सव में दिखायी जाएगी। मॉरीशस अगले वर्ष अपनी आजादी के 50 साल पूरे कर लेगा। इसी सिलसिले में देश में जश्न मनाया जा रहा है और वार्षिक फिल्म उत्सव का उद्घाटन इसी समारोह का एक हिस्सा है। रंग दे बसंती उन फिल्मों में से एक है जिन्हें उत्सव में आज और कल दिखाया जायेगा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने मेहरा को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। मेहरा ने एक बयान में कहा कि मॉरीशस फिल्म उत्सव के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जाना उनके लिए सम्मान की बात है। कुछ अन्य फिल्मों के साथ रंग दे बसंती को फिल्म उत्सव में दिखाये जाने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा मॉरीशस के प्रधानमंत्री खुद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे। देश की आजादी के 50 वर्ष पूरे जाने के मौके पर जश्न मनाया जा रहा है।