संजय की बायोपिक दत्त का पहला पोस्टर हुआ लांच
16 Oct 2017, 169
मुंबई, 16 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही राजकुमार हीरानी की बायोपिक फिल्म का पहला पोस्टर आज लांच कर दिया गया। इस पोस्टर में फिल्म का टाइटल दत्त ही रखा गया है। बीच में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इस फिल्म का टाइटल संजू रखा जा रहा है, लेकिन ये खबर गलत साबित हुई। इस पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट नहीं है। सिर्फ ये लिखा गया है कि ये फिल्म 2018 में रिलीज होगी। राजकुमार हीरानी कह चुके है कि ये फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी। पहले पोस्टर में सिर्फ रणबीर कपूर हैं और ये वो पल है, जब संजय दत्त पुणे जेल से सजा काटकर रिहा हुए थे। जानकारी मिली है कि फिल्म के दस अलग अलग पोस्टर हैं, जिनको एक एक करके रिलीज किया जाएगा और फिल्म के ट्रेलर को लेकर अभी कोई खबर नहीं है। पोस्टरों को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सोनम कपूर, परेश राव-मनीषा कोईराला (जो फिल्म में सुनील दत्त और नरगिस दत्त की भूमिका में हैं) के पोस्टर तैयार हैं। एक पोस्टर में रणबीर कपूर और संजय दत्त एक साथ नजर आएंगे।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर