शाहरुख और करण की दोस्ती में दरार
16 Oct 2017,
191
मुंबई, 16 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। फिल्मी दुनिया के किंग खान यानी शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती के किस्से तो आपने बहुत सुन रखे होंगे, लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर किन कारणों से इन दोस्तों के बीच दरार पैदा हो गई है। कहने में बुरा लगता है कि इनकी दोस्ती में दरार आ गई है, लेकिन क्या किया जाए रिपोर्ट तो यही आ रही है। बताने वाले बताते हैं कि इस दरार का कारण फिल्म इत्तेफाक है। अब जब यह बता ही दिया है तो यह भी बताते चलें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म इत्तेफाक इस साल 3 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की रेड चिलिज मिल कर प्रोड्यूस कर रही है। अब जब यहां तक सब सही है तो फिर क्या कारण हो सकता है मनमुटाव का। कुछ न कुछ तो है तभी तो फिल्म का प्रमोशन अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इसी बात को लेकर शायद शाहरुख नाराज हो गए हैं। जबकि करण का मानना है कि 1969 में आई इत्तेफाक का रिमेक का कहीं क्लाइमैक्स लीक न हो जाए। अब बात जो भी हो लेकिन दो दोस्तों का दूर हो जाना ठीक नहीं लगता।