सीक्रेट सुपरस्टार के लिए जीतेन्द्र-अनिल से ली प्रेरणा: आमिर
21 Oct 2017, 194
मुंबई, 21 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कहना है कि फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में अपने किरदार के लिए उन्होंने जीतेन्द्र और अनिल कपूर से प्रेरणा ली है। आमिर ने कहा कि फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में उनका विचित्र किरदार जितेंद्र और अनिल कपूर से प्रेरित है। अमिर ने कहा, सीक्रेट सुपरस्टार के रहस्यों में से एक यह है कि इसमें मैंने कुछ लाइनें इस्तेमाल की हैं, जिसे आमतौर पर फिल्म अभिनेता अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं और मैं जब भी उनसे मिलता हूं। मैंने इसमें से कुछ लाइनों का फिल्म में अपने किरदार के लिए उपयोग किया है। आमिर ने कहा, जब मैं जीतू जी से पहली बार मिला, तो मुझे लगा कि वह बेहद मजाकिया हैं। वह नासिर साहब (फिल्म निर्माता नासिर हुसैन) से मिलने आए थे, उस वक्त मैं उनके साथ ही बैठा था। उन दिनों मैं नासिर साहब का सहायक था। जीतू जी ने कहाबक अप इंडिया। उन्होंने जिस तरह बक अप इंडिया कहा, वह मेरे दिमाग में छप गया, और अब जब भी हम कहीं मिलते हैं तो वह कहते हैं, बेटा, अब आपको रिलीज करना है ..बक अप इंडिया! यह बहुत अच्छा करेगी। जीतू जी जिस तरह सेबक अप इंडियामुहावरा का उपयोग करते थे, वैसे ही मैंनेसीक्रेट सुपरस्टारमें इस्तेमाल किया है। आमिर ने कहा, मैंने अनिल कपूर के बारे में एक चीज नोटिस की है कि जब भी मैं फोन पर उनसे बात करता हूं और जब मैं कहता हूं, अनिल, सी यू बाय फिर वह बाय, बाय, बाय, बाय की लाइन लगा देते हैं। वह लगभग 15 से 20 बार-बाय बोलते हैं। मैंने अपने किरदार में इस चीज को भी अपनाया है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर