पद्मावत में काम करना अद्भुत अनुभव : दीपिका
25 Jan 2018,
223
मुंबई, 25 जनवरी (वेबवार्ता)। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि फिल्म पद्मावत में काम करना उनके लिये अद्भुत अनुभव रहा है। दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रोमोशन में व्यस्त है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती की भूमिका रूपहले पर्दे पर साकार किया है। दीपिका ने बताया कि फिल्म में रानी पद्मिनी की भूमिका को उतारना उनके लिए नेचुरल फीलिंग नहीं थी और जो कुछ भी उन्होंने इस फिल्म के लिए किया है वो अद्भुत था। अभिनेत्री ने कहा “मैं अपने काम को एन्जॉय करती हूँ। किसी भी भूमिका को जीवंत करना या उसके बारे में सोचना या उन्हें बनाना। जब हम कहानी पढ़ते है तो हमें किरदार पेपर पर दिखाई देते है। उन्हें पर्दे पर जीवंत करना फिर उसके लिए भूमिका के अनुसार हाव-भाव करना हों या उसकी तरह दिखना हों। मुझे यह सब करना बहुत ही आकर्षक लगता है। यह एक बहुत ही अद्भुत प्रकिया है और इसकी अलग फीलिंग होती है। जैसे पद्मावत के साथ हुई है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी और आज जब मैं उसे पर्दे पर ट्रेलर या गाने के तौर पर देखती हूँ तो अवास्तविक वाली भावना आती है। जिसके बारे में मात्र मैंने विजुअलाइज किया था आज वह पर्दे पर जीवंत है। तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।” दीपिका ने कहा कि “मैं बहुत ही अशांत लड़की हूँ। मेरी टीम मुझे हमेशा कहती रहती है कि जब मैं घर पर भी हूँ तो या जिस दिन मुझे छुट्टी लेनी है, उस दिन भी मेरे दिमाग में यह चलते रहता है कि मैं क्या कर सकती हूँ। मैं काम करते रहती हूँ। वो साफ़-सफाई लेकर कुछ भी हो सकता है। मैं अपने दिमाग को तब तक खाली नहीं रखती जब तक की ऐसा फिल्म की कहानी में हो। मैं अपने रूम में भी कभी डीवीडी साफ़ करती हूँ या अपना पूरा कमरा साफ़ करती हूँ। मैं किचन में भी काम करती हूँ।” उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘पद्मावत’ मशहूर सूफ़ी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर ही आधारित है, फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की भी अहम भूमिकायें है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।