आग के प्रति जागरुकता फैलाएंगे बिग बी
05 Mar 2018, 386
मुंबई, 05 मार्च (धर्म क्रान्ति)। महानायक अमिताभ बच्चन ने आग के खतरे के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए महाराष्ट्र दमकल विभाग के साथ हाथ मिलाया है। अमिताभ ने रविवार को अभियान की तैयारी करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं।

बिग ने रविवार को तस्वीरों के साथ लिखा, “आग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए महाराष्ट्र फायर सर्विसेज के लिए काम कर रहा हूं। गाइड लाइन्स का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है। एवी का इंतजार करें।”

दिग्गज अभिनेता इससे पहले तपेदिक, हेपेटाइटस सी और पोलियो के खिलाफ जागरुकता अभियानों के लिए भी काम कर चुके हैं। अमिताभ की आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ है, जो 4 मई को रिलीज होगी

चर्चित वीडियो
अन्य खबर