मनोरंजन स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत की ब्रांड एंबेसडर बनीं काजोल
13 Jan 2018,
225
मुंबई, 13 जनवरी (धर्म क्रान्ति)। स्वच्छता संबंधी मामलों से जुड़ी मौतों को रोकने की सक्रिय समर्थक अभिनेत्री काजोल स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत पहल की एडवोकेसी एंबेसडर नियुक्त हुई हैं। काजोल ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए लोगों से स्वच्छता दूत बनने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आग्रह किया। काजोल ने कहा, हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहल स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत हाथ मुंह बम के लिए एडवोकेसी एंबेसडर के रूप में चुना जाना बड़े सम्मान की बात है। मैं लोगों से स्वच्छता दूत बनने और बेहतर कल के निर्माण में योगदान देने का आग्रह करती हूं। काजोल के पति व अभिनेता अजय देवगन ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।