अमिताभ बच्चन को भगवान मानते हैं अरशद वारसी
14 Oct 2017, 191
मुंबई, 14 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर अरशद वारसी महानायक अमिताभ बच्चन को भगवान मानते हैं। अरशद वारसी ने अपने करियर की शुरूआत अमिताभ बच्चन निर्मित फिल्म तेरे मेरे सपने से की थी। अरशद ने बच्चन के जन्मदिन को लेकर अपनी बात रखी। अरशद ने बताया अमिताभ बच्चन मेरे लिए भगवान हैं। इसके पीछे कारण यह बताया कि फिल्म तेरे मेरे सपने जो कि अमिताभ बच्चन की फिल्म निर्माण कंपनी के अंतर्गत बनी थी, उस फिल्म में उन्हें मौका मिला था और वह उनके जीवन की पहली फिल्म है। अरशद ने कहा कि आज भी जब जया बच्चन और अमिताभ बच्चन से जुड़ी कोई भी सालगिरह होती है तो वह और उनकी पत्नी मारिया सुबह उठते ही इन दोनों को सबसे पहले पूरे परिवार की ओर से संदेश भेजते हैं।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर