आज योगी कैबिनेट की खास बैठक,कोविड-19 को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
12 Apr 2021, 66
आज योगी कैबिनेट की खास बैठक,कोविड-19 को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की खास बैठक बुलाई गई है।रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद हो रही इस कैबिनेट बैठक में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक विपक्ष के सुझाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने मंत्रिमंडल के साथ साझा करेंगे। इसके बाद कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए सभी की राय लेंगे।संभव है कि मंत्रियों को कुछ जिम्मेदारी भी दी जा सकती है उन्हे टीका उत्सव के बारे में भी बताया जाएगा।सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनसभा के लिए 200 लोगों की अनुमति को अब 100 कर दिया गया है।सीएम ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने के लिए संकल्पित है। प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया है, जनता से संवाद स्थापित करें कि मास्क ग्लब्स के बिना कतई लोग बाहर न निकलें।इस सावधानी से काफी संख्या में संक्रमण की चेन को रोका जा सकता हैं। भीड़भाड़ वाली जगह, दुकानदारों रेहड़ी वालो को खुले स्थान में दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर