अल्काटेल ने पेश किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन फ्लैश, रफ्तार के लिए इसमें है 10 कोर वाला प्रोसेसर

नई दिल्ली, 05 अप्रैल(धर्म क्रांति)। स्मार्टफोन फोन की दुनिया में कंपनियां अब स्क्रीन साइज या रैम और स्टोरेज से आगे बढ़कर कैमरा फीचर्स पर फोकस कर रही हैं। इस दौड़ में बाजी मारते हुए यूरोप की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने नया फोन फ्लैश लॉन्च किया है। इसमें एक, दो या तीन नहीं बल्कि पहली बार चार कैमरे दिए गए हैं। यानि कि दो कैमरे रियर में और दो सेल्फी कैमरे।