ट्रंप और जिनपिंग के बीच सकारात्मक संबंध विकसित

वाशिंगटन, 13 अप्रैल (धर्म क्रांति)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच गत सप्ताह फ्लोरिडा में हुये बैठक के बाद दोनों देशों के बीच सकारात्मक संबंध विकसित हुये हैं जिस वजह से चीन ने सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मतदान में शामिल नहीं होने का फैसला किया। अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर कल पत्रकारों से कहा कि गत सप्ताह सीरिया में हुये रासायनिक हमले के बाद सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंध लगाने के निर्णय के खिलाफ वीटो न करना चीन की मानसिक ढृढ़ता को दिखाता है। अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या श्री ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से श्री जिनपिंग को प्रस्ताव के खिलाफ वीटो नहीं करने के लिये कहा था।