पेरिस जलवायु समझौते को लेकर ट्रंप के सलाहकारों की बैठक

वाशिंगटन, 18 अप्रैल (धर्म क्रांति)। पेरिस जलवायु समझौते पर अमेरिका की स्थिति कायम करने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकारों के बीच आज बैठक होगी। इस समझौते पर 2015 में पेरिस में करीब 200 देशों ने सहमति जताई थी कि वह जीवाश्म ईंधन के जलने से कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों का उत्सर्जन कम करेगा जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को सीमित किया जा सके। संधि के तहत, अमेरिका ने 2025 तक 2005 के स्तर से अपने उत्सर्जन को 26 से 28 प्रतिशत कम करने का वचन दिया था। ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका को इस समझौते को रद्द करना चाहिए, लेकिन पिछले नवंबर में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से वह इस मुद्दे पर अधिकतर चुप रहे हैं। पर्यावरण समूह चाहते हैं कि अमेरिका पेरिस समझौते में बने रहे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में ट्रम्प के सहयोगियों के बीच आगे के रास्ते के बारे में राष्ट्रपति को सिफारिश प्रदान करने के लक्ष्य के साथ विकल्पों पर चर्चा करेगी। मई के आखिर में सात अमीर देशों के समूह के एक शिखर सम्मेलन से पूर्व यह बैठक की जा रही है ताकि इस दौरान अमेरिका इस मुद्दे पर अपनी स्थिति कायम कर सके। इससे पूर्व राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के नेतृत्व में व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से ऊर्जा कारोबारी कंपनियों से सलाह मांगी थी कि क्या समझौते में बने रहना चाहिये या नहीं।