विश्व जूनियर मुथाई चैम्पियनशिप: भव्या, खुशी और शगुन फाइनल में

जयपुर, 16 मार्च (वेबवार्ता)। भारत की भव्या पंडित, खुशी शर्मा और शगुन शर्मा ने अपने-अपने भार वर्ग में थाईलैण्ड बैंकाक में चल रही विश्व जूनियर मुथाई चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भव्या पंडित ने 45 किग्रा वजन वर्ग में इंग्लैंड के खिलाड़ी को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। वहीं अन्य भारतीय खुशी शर्मा ने 57 किग्रा वजन में स्कॉटलैंड की खिलाड़ी तथा शगुन शर्मा ने 31 किग्रा वजन वर्ग में डेनमार्क की खिलाड़ी को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। तीनों भारतीय खिलाडियों के फाइनल मुकाबले 17 मार्च को होंगे। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन थाइलैंड के प्रधानमंत्री ने किया था। थाइलैंड के प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर उनके कोच श्रीराम चौधरी की सराहना की। यह चैम्पियनशिप 11 से 22 मार्च तक चलेगी।