यूपी निकाय चुनाव:ताओं के रिश्तेदारों को भाजपा नहीं देगी टिकट, बैठक में लिया गया कई बड़ा फैसला

यूपी निकाय चुनाव:ताओं के रिश्तेदारों को भाजपा नहीं देगी टिकट, बैठक में लिया गया कई बड़ा फैसला लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पार्टी नेतृत्व की सोमवार देर रात हुई बैठक में लिया गया। बैठक में पार्टी के लिए अधिकतर सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में शामिल एक वरिष्ठ मंत्री के मुताबिक, नेतृत्व ने मंत्रियों से फीडबैक भी लिया और उनके बहुमूल्य सुझाव भी लिए। भाजपा नेतृत्व का स्पष्ट कहना था कि किसी भी सांसद, विधायक और मंत्री को अपने परिजनों की पैरवी नहीं करनी चाहिए।