सीबीआई का छापा है राजनीतिक बदला: ममता बनर्जी

कोलकाता, 08 जुलाई (धर्म क्रान्ति)। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक बदले के तहत की गई कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए सत्ता से बाहर हो जाएगा। ममता ने संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि यह भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की राजनीतिक बदले की कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। ममता ने कहा, उनके (भाजपा के) पास दो काम हैं। एक, विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करना और दूसरा, बाहरी लोगों को लाकर उन्हें दंगे शुरू करने के काम में लगाना। उन्होंने कहा, साल 2019 में भाजपा की केंद्र में सत्ता से छुट्टी हो जाएगी।