देश में अभी भी आर्थिक आपातकाल जारी: ममता

कोलकाता, 03 मई (धर्म क्रान्ति)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि देश में आर्थिक आपातकाल अभी भी जारी है और लोगों को अपनी मर्जी के मुताबिक पैसे निकालने की आजादी नहीं है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो आयकर विभाग के उस विज्ञापन का जिक्र कर रही थीं जिसमें लोगों को 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा के नकद लेनदेन पर चेतावनी दी गई है। दक्षिण 24 परगना जिले के पाइलान में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, मैंने आज (शुक्रवार) को यह विज्ञापन देखा। इसका मतलब है कि आर्थिक आपातकाल अभी भी जारी है। किसी को कोई आजादी नहीं है। यहां तक कि भले ही आप कमाते हों, तो भी आप कुछ नहीं कर सकते। आप अपनी मर्जी के अनुसार धन नहीं निकाल सकते। ममता बनर्जी ने गुरुवार को जीडीपी वृद्धि में कमी के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि नोटबंदी की वजह से उत्पादकता में भारी गिरावट की उनकी शंका सही साबित हुई है।