ट्रंप ने की कोलंबिया नेता से मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में मदद की मांग
30 Oct 2017, 200
बोगोटा, 30 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के अपने समकक्ष जुआन मैनुअल सैंटोस को एक पत्र में कहा है कि कोलंबिया में व्यापक पैमाने पर मादक पदार्थों की खेती से वह चिंतित हैं। ट्रंप ने सैंटोस से मादक पदार्थ के उत्पादन में कमी लाने और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है ताकि इन्हें अमेरिका लाने से रोका जा सके। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने सितंबर में एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया था जिसमें उन्होंने ‘‘व्यापक पैमाने में कोका की खेती और कोलंबिया में कोकीन के उत्पादन को लेकर चिंता व्यक्त की थी।’’ अपने पत्र में ट्रंप ने लिखा, ‘‘मैं यह चिंता इसलिए व्यक्त कर रहा हूं क्योंकि मैंने अमेरिका के लोगों से वादा किया है कि हम सीमा पार से होने वाले मादक पदार्थ की तस्करी को रोकेंगे और कोलंबिया में मादक पदार्थ के उत्पादन और तस्करी के खात्मे के लिए हमें आपकी मदद की जरूरत है।’’

चर्चित वीडियो
अन्य खबर