चीन में रोक के बावजूद ट्विटर संदेशों में कटौती नहीं करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप
10 Nov 2017, 186
बीजिंग, 10 नवंबर (धर्म क्रान्ति)। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि चीन में ग्रेट फायरवाल के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रोक के बावजूद अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कुख्यात ट्विटर संदेशों में कटौती नहीं करेंगे। ट्रंप के बीजिंग पहुंचने से कुछ समय पूर्व एयर फोर्स वन पर सवार व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो चाहेंगे ट्वीट करेंगे। यह अमेरिकी लोगों से सीधे संवाद का उनका तरीका है। क्यों नहीं जब तक वह अपना ट्विटर अकाउंट खोल सकते हैं, क्योंकि फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों समेत ट्विटर चीन में प्रतिबंधित है। अधिकारी ने आश्वस्त किया, मुझे विश्वास है कि उपकरण इस विमान में है और यह इसे मुमकिन बनाएगा। चीन लोगों की इंटरनेट आदतों की निगरानी करता है और उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षण के नाम पर ट्विटर, फेसबुक और गूगल जैसे वेबसाइटों को बंद कर रखा है। प्रतिकूल सोशल मीडिया पोस्ट पर चीनी नागरिकों पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें जेल भी हो सकती है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर