ट्रंप का टिलरसन को विदेश मंत्री पद से हटाने की योजना से इनकार
02 Dec 2017, 194
वाशिगंटन, 02 दिसंबर (धर्म क्रान्ति)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटाने का कोई योजना नहीं है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया है कि टिलरसन और वह कई मुद्दों पर असहमत है। समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप के ट्वीट के हवाले से बताया, मीडिया यह अंदेशा जता रही है कि मैंने रेक्स को बर्खास्त कर दिया है या वह जल्द ही पद छोड़ देंगे। फेक न्यूज। वह कहीं नहीं जा रहे, हालांकि कई मुद्दों पर हमारे बीच असहमति है। हम मिलकर काम करेंगे और अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे। न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा अज्ञात सूत्र के हवाले से हवाले से रेक्स टिलरसन के स्थान पर सीआईए निदेशक माइक पोम्पियो को विदेश मंत्री बनाए जाने की रिपोर्ट के बाद ट्रंप ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। इस संदर्भ में रेक्स टिलरसन ने भी शुक्रवार को बयान देकर इस खबर को हंसने योग्य बताया।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर