अफगानिस्तान को स्थिर करने में मदद करे पाकिस्तान
09 Nov 2017,
197
ब्रसेल्स, 09 नवंबर (धर्म क्रान्ति)। नाटो के लिए अमेरिकी राजदूत बैली हचिसन ने पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों का समर्थन न कर अफगानिस्तान को स्थिर बनाने में मदद करने का आग्राह किया है। बेली ने ब्रसेल्स में संवाददाताओं से कहा, हम पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों का समर्थन न कर अफगानिस्तान को स्थिर बनाने में मदद करने का एक सकारात्मक प्रयास करते हुए देखना चाहते हैं। हचिसन ने कहा, भारत इस प्रयास में एक महान सहयोगी है। भारत, अफगानिस्तान को और अधिक समर्थन, आर्थिक सहायता, बुनियादी ढांचागत सहायता और अधिक प्रशिक्षण देने की पहल कर रहा है। भारत, अफगानिस्तान के साथ-साथ अमेरिका का भी सहयोगी है। हचीसन बुधवार और गुरुवार को होने वाली नाटो रक्षा मंत्रियों की बैठक के एजेंडे पर संवाददाताओं से बात कर रही थीं। अफगानिस्तान और उत्तर कोरिया एजेंडे के दो मुख्य विषय हैं।