कोरोना वायरस : जापान सुनामी के बरसी कार्यक्रम को रद्द करेगा
07 Mar 2020, 291


तोक्यो, 07 मार्च | कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जापान नौ साल पहले आई सुनामी की बरसी के कार्यक्रम को रद्द कर रहा है। सुनामी त्रासदी की बरसी के इस कार्यक्रम में पिछले आठ वर्षों से प्रधानमंत्री, सांसद और अपने परिजनों को खोने वाले लोग शामिल होते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रसारण होता है।

जापान का यह फैसला चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यहां की प्रस्तावित यात्रा को टाले जाने के एक दिन बाद ही आया है। सरकार के वरिष्ठ प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि वर्तमान हालात के हिसाब से हमें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने को लेकर काम करना चाहिए। 11 मार्च 2011 में आयी भयंकर सुनामी की त्रासदी में 18,500 से अधिक लोग मारे गए थे।

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं हृदय से शोकसंतप्त परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ हूं और उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’ उन्होंने कहा कि 11 मार्च को दोपहर 2:46 बजे एक मिनट का मौन रखकर शोक जताया जाएगा।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर