प्रशन: धर्म और विज्ञान का आपस में क्या संबंध है?
12 Jul 2017, 202
धर्म और विज्ञान का आपस में अभिन्न संबंध हैं ।
जहाँ धर्म है वहाँ विज्ञान है । सृष्टि के शाश्वत,प्राकृतिक नियमों को ‘ विज्ञान’ कहते हैं और उन नियमों के अनुसार मानव-समाज को समुन्नत एवं समृद्ध करते हेतु करणीय कर्मों को धर्म कहते हैं। सत्य का नाम ‘ विज्ञान’ है और सत्याचरण को धारण करने का नाम धर्म है।
वेदों में विज्ञान बीजरूप से है, ऐसा स्वामी दयानन्द का मत है । एक फ्रेंच विद्वान का कहना है,” सभी ईश्वरीय ग्रन्थ माने जानेवाले ग्रन्थों में वेद ही एक ऐसा ग्रन्थ है जिसके विचार आधुनिक विज्ञान से पूर्णतया सामंजस्य रखते हुए मेल खाते हैं। सुप्रसिद्ध जर्मन विद्वान प्रोफेसर मैक्समूलर कहते हैं की ” वेद शाश्वत हैं, इस कारण पूर्ण और त्रुटिरहित हैं ।
महाभारत शान्ति-पर्व में कहा है ” नहि सत्यात् परो धर्म:” अर्थात सत्य से श्रेष्ठ कोई धर्म नहीं है। सत्य ही धर्म है धर्म ही सत्य है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर