मेरठ-मुजफ्फरनगर रेल खंड पर यातायात बहाल
                    
                    
                        
                        21 Aug 2017,
                        
                            364
                        
                    
                    
                    
                 
                    
                  
                    
                        नई दिल्ली, 21 अगस्त (धर्म क्रान्ति)। रेलवे ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरठ-मुजफ्फरनगर-सहारनपुर खंड पर जहां कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, वहां यातायात बहाल कर दिया गया है। यातायात रविवार देर रात 1.21 बजे बहाल कर दिया गया। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के शनिवार देर शाम बेपटरी हो जाने की वजह से हुए हादसे के बाद से इस मार्ग पर यातायात प्रभावित था। हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 156 लोग घायल हो गए। इस मामले में महाप्रबंधक और रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) तथा संभागीय रेलवे प्रबंधक को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और एक मुख्य ट्रैक इंजीनियर का तबादला कर दिया गया है।