बगदाद में आत्मघाती हमला, 25 मरे 63 घायल
16 Jan 2018, 390
बगदाद, 16 जनवरी (धर्म क्रान्ति)। इराक की राजधानी बगदाद में दो आत्मघाती हमले में आज 25 लोगों की मौत हो गयी तथा 63 अन्य घायल हो गये। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यहां के एक वाणिज्यिक इलाके को हमलावरों ने निशाना बनाया। गौरतलब है कि इराक ने पिछले साल दिसंबर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जीत की घोषणा की थी लेकिन आतंकवादियों के द्वारा लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में हमले हो रहे हैं।


चर्चित वीडियो
अन्य खबर