हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकी ढेर
23 Oct 2017, 205
जम्मू, 23 अक्टूबर (धर्म क्रान्ति)। कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र के अनानवान में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार सुबह हुई भीषण मुठभेड़ में एक लश्कर आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। इस दौरान दो आतंकी भागने में सफल रहे हैं। सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे क्षेत्र को घेर तलाशी अभियान जारी रखा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह हंदवाड़ा क्षेत्र के अनानवान इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने अपने आपको घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक लश्कर आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि गोलीबारी के बीच दो आतंकी मौके से भागने में सफल रहे हैं। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक ग्रेनेड, एक राइफल तथा पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है। सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे क्षेत्र को घेर तलाशी अभियान जारी रखा है।

चर्चित वीडियो
अन्य खबर